विधायक मूलचंद शर्मा के तुरंत एक्शन लेने पर उनकी कार्य शैली की प्रशंसा
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । बल्लभगढ़ मोहन रोड पर चल रहे एलिवेटेड पुल के तेजी से चल रहे निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा एक्शन मोड में है मोहना रोड नाले पर ऊँचा गाँव में आईटीआई मोड़ पुलिया के नीचे पुरानी पुलिया की दिवार नाले के पानी को निकलने में दिक्कत कर रही थी। जिसकी सूचना विधायक पंo मूलचंद शर्मा को मिली तो बल्लभगढ़ दौरे के दौरान वे स्वम् मौक़े पर पहुँचे और जेसीबी बुलवा कर इस पुरानी पुलिया की दीवार को तुड़वाया ताकि नाले में गंदे पानी की निकासी बहाव में अड़चन न आए ।
लोगो ने विधायक श्री शर्मा के तुरंत एक्शन लेने पर उनकी कार्य शैली की प्रशंसा की । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नाले की सफाई के लिए भी निर्देश दिए।