प्रदीप चौधरी दूसरी बार बने जजपा के जिलाध्यक्ष

Oplus_16908288
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी के जनाधार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रदीप चौधरी को दूसरी बार जजपा की कमान सौंपी गई है। प्रदीप चौधरी ने अपनी इस नियुक्ति पर जजपा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला,पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिगविजय सिंह चौटाला,प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा और पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनपर जो आस्था और विश्वास जताया है वे उसे ताउम्र कभी टूटने नहीं देगें और पार्टी में ज्यादा से लोगों को जोडक़र उसे मजबूती प्रदान करेगें। प्रदीप चौधरी ने कहा कि जेजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें जमीन से जुडे ईमानदार,कर्मठ और मेहनती कार्यकताओं को हमेशा मान सम्मान मिलता है, जो दूसरे कार्यकताओं में भी काम करने का जोश भरता है।