132 के वी  सब-स्टेशन मीरान से बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | सिवानी के अन्तर्गत आने वाले 33 के.वी. पावर हॉउस सिवानी व 33 केवी पावर हाउस खेड़ा से चलने वाले सभी फीडरो की बिजली आपूर्ति दिनांक 30. 3. 2025 रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक  दोनों  लाइनें बंद रहेगी क्योंकि खेड़ा पावर हाउस में इरिगेशन डिपार्मेंट की लाइन को कंस्ट्रक्शन विंग भिवानी द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है । इसलिए  इन  दोनों बिजली घरों के अन्तर्गत आने वाले सभी औद्योगिक, शहरी ,ग्रामीण व कृषि फिडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । यह जानकारी एस .डी .ओ . जगदीप सिंह व बिजली घर प्रभारी  राजेश  सूरा ने  दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed