यातायात को बेहतर करने के लिए पुलिस द्वारा भरवाये गए गड्ढे
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । नीलम गोल चक्कर पर रोड रिपेयरिंग के काम में देरी के चलते पुलिस ने अपने सत्र जाम से छुटकारा वह आमजन को इमीडिएट रिलीफ देने के लिए पेचवर्क का कार्य किया
खंबे के मामले में अन्य संबंधित विभागों के साथ कोऑर्डिनेशन ( सम्वन्य )कर ट्रैफिक पुलिस निरंतर अपने काम के अलावा कर रही है सामाजिक कार्य
फरीदाबाद, 3 जनवरी डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर यातायात पुलिस आए दिन सड़कों पर जहां गड्ढे हैं या अन्य त्रुटि है उसके समाधान के लिए जुटी हुई है इसका एक ताजा उदाहरण आज नीलम गोल चक्कर पर देखने को मिला जहां पर रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ गड्ढे भरवाने का काम किया, समाजसेवी व रोड सेफ्टी ऑफिसर एमपी सिंह ने भी समस्या से निजात पाने के लिए अपना सहयोग दिया ।
नीलम गोल चक्कर के घेरे के साथ बने गढो को जेसीबी के माध्यम से मलबा भरवा कर लेवलिंग कराई गई। लेवलिंग करने के बाद सड़क पर तारकोल कंक्रीट डालकर समतल किया गया। इन गढ़ों की वजह से वहां पर थोड़ी सी बूंदाबांदी में भी पानी भर जाता था जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती थी वाहन चालको इस समस्या से परेशानी झेलनी पड़ती थी।
वहीं दूसरी तरफ आज इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने हाईवे बड़खल चौक पर बीकानेर दुकान के (कोने) कॉर्नर पर खड़े एक (इलेक्ट्रिसिटी पोल) बिजली के खम्भा की वजह से वहां पर भी जाम लगता है संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया जिसके संबंध में आज स्मार्ट सिटी के एक्सीईन ज्ञानेंद्र प्रकाश वाधवा, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सीइन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी, ( राष्ट्रीय राजमार्ग )के मेंटेनेंस अधिकारी रचित सहित अन्य अधिकारियों को समस्या को इंगित करते हुए मौके पर ही चर्चा की। समस्या के समाधान के लिए खम्भे को शिफ्ट करने की कवायद शुरू की गई