महिला महाविद्यालय उन्हानी में हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में शुक्रवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने जल, पृथ्वी तथा पौधों के संरक्षण को लेकर चित्रकारी कर स्लोगन लिखे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह तथा एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी प्रो सीमा व नीतू कुमारी ने पोस्टरों का अवलोकन किया। उन्होने छात्राओं से कहा कि जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण तथा हरित जीवनशैली रखना समय की मांग है। प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि सेवा पखवाड़े के चलते सामान्य जन को जागरूक करने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कनीना-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेती छात्राएं।