केजीबीवी में पोस्ट राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हस्तक्षेपो कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का उद्देश्य स्कूलों में कमजोर बच्चों को आगे लाना : डाक्टर आनंद आर्य
कार्यक्रम में 10 स्कूलों के 43 शिक्षकों ने लिया भाग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह ब्लॉक के शिक्षकों के लिए पोस्ट राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हस्तक्षेपो पर तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन केजीबीवी नूंह में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, एनसीईआरटी, अजमेर द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 पर आवश्यकता आधारित हस्तक्षेपों की खोज के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में नूंह ब्लॉक के 10 स्कूलों के 43 शिक्षकों ने भाग लिया।
एफएलएन की समन्वयक कुसुम मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट कार्ड की समझ, समग्र शिक्षा, अनुभवात्मक शिक्षा, अकादमिक योजनाकार और शिक्षक प्रतिबिंब पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, एनसीईआरटी, अजमेर के डीईई प्रमुख डॉ. आनंद कुमार आर्य ने प्रतिभागियों के सत्र लिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 का उद्देश्य जिले में कमजोर बच्चों को आगे लाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए सभी अध्यापकों ने आश्वासन दिया है कि वे सभी अपने-अपने स्कूलों में कमजोर बच्चों को सुबह प्रार्थना के समय में अलग-अलग गतिविधियां करवाएंगे और खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाया जा सकें और बच्चों को कुछ नया सीखने को मिल सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं व अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे लाना है। इस अवसर पर गेट्टी प्रिसिंपल डा. संजय कुमार ,प्रोजेक्ट फेलो यशवनी , साबिर ,समीरा ,प्रवक्ता रेखा गोगिया ,प्रीति राघव सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण मौजूद रहे।