बारिश से सरसों तथा गेहूं की फसल मं बनी नुकसान की संभावना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना क्षेत्र में शुक्रवार सांय करीब 4 बजे शुरू हुई बारिश के बाद खेतों में चल रहा सरसों कटाई तथा कढाई कार्य ब्रेक हो गया वहीं एकत्रित की जा चुकी सरसों तथा पके खडे गेहूं की फसल में नुकसान की संभावना बन गई है। दोपहर बाद उमड़-घुमड़ कर आए बादलों के बीच हुई बारिश से मंडी में खरीद कार्य की व्यवस्था तथा किसानों द्वारा खेतों में किया जा रहा कार्य बंद हो गया। बारिश को लेकर किसानों की चिंता बढ गई है।