बारिश से सरसों व गेहूं की फसल में बनी नुकसान की संभावना

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना क्षेत्र में बुधवार सांय 3 बजे बाईलवाई के मध्य हुई बारिश से किसानों की धडकन बढ गई है। तेज हवा के बीच हुई बारिश से पककर तैयार खड़ी सरसों की फसल में नुकसान की संभावना बढ गई है वहीं गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। पक रही सरसों की कटाई के लिए प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है जो सरसों की कटाई में जुटे हुए हैं। बारिश होने से कृषि कार्य ब्रेक हो गया है। बारिश से सरसों तथा गेहूं की फसल में नुकसान की संभावना भी बन रही है। किसान धर्मपाल,सुखबीर सिंह,सतबीर सिंह,नरेश कुमार, विनोद कुमार ने सर्दी तथा बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग की है। ईधर कृषि विभाग के एडीओ डॉ.देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व अनुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *