योजनाओं से संबंधित ऋण आवेदनों पर की जाए सकारात्मक कार्यवाही- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

उपायुक्त ने अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक में दिए निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक लघु सचिवालय के सभागार में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण संबंधी व उनके लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

 उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक अपने टारगेट समय पर पूरें करें तथा ऋण संबंधी कार्यवाही को प्रमुखता देते हुए लाभपात्रों के ऋण जल्द मंजूर करें, ताकि लाभपात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। इस कार्य में सभी बैंक अपनी प्रगति दिखाएं। उपायुक्त ने कहा कि मुुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभपात्रों के ऋण संबंधी आवेदन जल्द मंजूर किए जाएं। आवेदनों में अगर किसी दस्तावेज की कमी है, तो बैंक आवेदन को रद्द न करके उसके दस्तावेज पूरे करवाएं तथा उसे ऋण देना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना और स्वरोजगार योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि, एआईएफ के तहत आने वाले प्रोजेक्ट्ïस, पीएम एफएमई योजना व एफपीओ को प्रमोट किया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सभी बैंक प्राप्त आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करें तथा लाभपात्रों को लाभ देना सुनिश्चित करें। 

 अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन व राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के तहत प्राप्त आवेदनों पर बैंक अधिकारी सकारात्मक कार्यवाही करते हुए लाभपात्रों को ऋण उपलब्ध करवाएं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता फैलाने के लिए अभियान चलाएं, ताकि लोग सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। बैंक अधिकारियों को अपनी सेवाओं को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सागर ने विभिन्न बैंकों द्वारा की जा रही कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में एजीएम कैनरा बैंक थीमा नायक, नाबार्ड के डीएम मयंक सहित अन्य बैंक के मैनेजर भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed