चुनाव सामग्री व ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

0

-डीएसपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
 कनीना | कनीना में आज रविवार 2 मार्च को होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर शनिवार को सभी 14 मतदान केंद्रो के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री व ईवीएम लेकर रवाना हुई। इससे पूर्व चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात पुलिस कर्मचारियों को डीएसपी दिनेश कुमार ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कनीना के एसडीएम एवं आरओ डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत व एआरओ नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने संवेदनशील मतदान केंद्रो पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा। वार्ड 9 व 13 को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटिंग में सिर्फ वहीं नागरिक मताधिकार का उपयोग कर सकेगा, जिसका नाम संबंधित नगर पालिका की वोटिंग लिस्ट में शामिल है। किसी मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है तो वह पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड आदि दिखाकर मतदान कर सकेगें। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चुनाव होने के बाद ईवीएम स्टांग रूम में जमा की जाएगीं।
 कनीना में नपा चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से 7 महिलाएं तथा वार्ड पार्षद के लिए 41 सहित कुल 48 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं। इस बार कनीना में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है। पांच वार्डों वार्ड नम्बर एक, दो, आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें सीधा मुकाबला रहने की संभावना है। नपा कनीना के 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें।
 चुनाव अधिकारी डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नपा आम चुनाव के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों ईवीएम देकर रवाना किया गया है। चुनाव के बाद ईवीएम यहीं पर रखी जाएगीं। 12 मार्च को कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सभी बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। इस मौके पर एआरओ नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, डीएसपी दिनेश कुमार, चुनाव कानूनगो पूनम, विक्रम सिंह, कनीना शहर थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह, सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *