विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

0

राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी से ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
तीनों विस क्षेत्रों में 655 बूथों पर लगाई गई 786 पोलिंग पार्टियां 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई गई तथा इसके बाद उन्हें निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम, वीवीपैट, जरूरी चुनाव सामग्री व पीओ डायरी सहित सभी प्रकार के निर्धारित फार्म के साथ रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड भी मतदान केंद्रों पर भेजे गए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 201 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 241 पोलिंग पार्टियों लगाई गई हैं। इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 258 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 310 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अलावा 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 196 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 235 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी से पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम व वीवीपैट के साथ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। जिन कर्मचारियों व अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट वोट के लिए फार्म नंबर-12 व 12ए एप्लाई किया था, उनके वोट भी आज राजकीय कालेज सालाहेड़ी में ही डलवाए गए हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं, जहां पर जाकर उन्होंने मतदान केंद्र को तैयार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने संबंधी सभी प्रबंध व तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व विडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी बूथों की चुनाव आयोग द्वारा व जिला स्तर पर मॉनीटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर को फाइनल रिहर्सल के माध्यम से चुनाव संबंधी भारत निर्वाचन आयोग की सभी प्रकार की गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया है। 

इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक जे मंजूनाथ व अवधेश कुमार तिवारी सहित अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम एवं आरओ फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल, एसडीएम एवं आरओ नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम एवं आरओ पुन्हाना संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *