जिला में 8 से 10 दिसंबर तक दी जाएगी नौनिहालों को पोलियो की खुराक : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
अभिभावक बच्चो को अवश्य पिलवाएं दवा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 311732 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित
1090 बूथों पर घर घर जाकर 1262 टीमें पिलाएंगी पोलियो की खुराक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर बार पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर इस बीमारी पर अपनी जीत को बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि नेशनल पल्स पोलियो अभियान के दौरान 8 से 10 दिसंबर तक बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है। लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। पोलियो की खुराक हर बार दिलाये। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी बच्चें के किसी भी अंग को जिन्दगी भर के लिये कमजोर कर देती है। बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।
जिला में 311732 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य :-
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की अनुमानित संख्या 311732 है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1090 बूथ, टीमें बनाई गई है। जिला में 106 ऐसे मौहल्ले गली व ढाणी है जो हाई रिस्क क्षेत्र में आते है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पूरा कराने के लिए 483 सुपरवाइजर व 1262 टीमों का गठन किया गया है जिनमें 39 ट्रांजिस्टर टीम तथा 67 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जनवरी 2010 के बाद से कोई पोलियो केस नहीं हुआ है और भारतवर्ष में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई केस नहीं मिला है।