पुलिस का नशे के खिलाफ खेल प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को जागरूक करने का अभियानभोजावास में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक गांव को नशामुक्त बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। इस अभियान  के अंतर्गत, थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने गांव भोजावास में एक खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में गांवों की टीमों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़कर उन्हें नशे के शारिरिक और आर्थिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना था। सरपंच पवन सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सरपंच ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी, जिससे वे नशे से दूर रह सकेंगे। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन लिया।
थाना प्रबंधक उप-निरीक्षक सज्जन वशिष्ठ ने युवाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस युवाओं को शिक्षा और खेलों के प्रति प्रेरित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग के एसपीओ जिले के विभिन्न गांवों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवाओं को खेलों से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उप-निरीक्षक सज्जन ने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी नशा तस्कर की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तस्करों का सही स्थान जेल है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नशा करने वाले व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस को दी जानी चाहिए। ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग कराई जाएगी और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिसमें पुलिस हर संभव सहायता देगी। एसआई सुखबीर सिंह ने विजेता टीम को पारितोषिक वितरित किए।
कनीना-भोजावास में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में ख्लिाडियों से परिचय करते एसआई सुखबीर सिंह। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *