फब्तियां कसने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
City24news@संजय राघव
सोहना | सोहना में छात्राओं को छेड़ना अब मनचलों को महंगा पड़ेगा। स्कूल जाती लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं है। छेड़खानी करने वाले लड़कों पर पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करेगी ।सोहना पुलिस अब लड़कियों को अपना नंबर दे रही हैं. स्कूल की छुट्टी के बाद पुलिस घर तक छात्राओं को छोड़ती है । सड़कों पर वाहनों को रोक कर उन्हें सड़क पार कराई जाती है।पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में मनचलों लड़कों और अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। लड़कियां भी अब सुरक्षित महसूस कर रही है।
नागरिकों की शिकायत पर एक स्पेशल टीम बनाई गई है सब इंस्पेक्टर राजवीर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम अपना काम कर रही है पुलिस इस मामले में काफी सख्त है व छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस यह काम कर रही है हर चौक चौराहे पर सादे लिबास में महिला पुलिस भी तैनात है
पुलिस के इस विशेष ऑपरेशन से छात्राएं काफी खुश हैं ।छात्राओं का कहना है कि पुलिस कार्रवाई से अब हम लोग सुरक्षित हैं. आते-जाते सड़कों पर मनचले परेशान किया करते थे. इधर अब मनचले सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। छात्राओं में पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुशी है. छात्रों को कहना है कि स्कूल प्रशासन ने भी छात्रों को आने-जाने के लिए वाहनों की इंतजाम किया है वह हर समय स्कूल का स्टाफ छात्रों का पूरा सहयोग कर रहा है