लापता 7 नाबालिक बच्चों को पुलिस टीम ने मथुरा से किया तलाश
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । बता दे कि 14 जनवरी को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में गांव गौच्छी के कुछ लोगों ने अपने बच्चों के घर से बिना बताए निकल जाने की सूचना दी थी। जिसके संबंध में पुलिस चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम नियुक्त की। गुम हुए सभी बच्चे 7 से 10 कक्षा के छात्र जो 13 से 15 साल के है।
पुलिस टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने बच्चो की फोटो की मदद से आस-पास के एरिया में पूछताछ के बाद पता चला की बच्चे ओल्ड रेलवे स्टेशन की तरफ गए है। ओल्ड रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोगो से पूछताछ की जहां से पता चला की बच्चे स्टेशन पर आस-पास देखे है। स्टेशन पर दुकानदारों व लोगों से पूछताछ में सामने आया कि कुछ बच्चे एक साथ ट्रेन में बैठकर गए है। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि एक लडके के मामा मथुरा में है। जहां पर फोन करने से पता चला की सातों बच्चे गांव खामनी में है। जिनको पुलिस टीम ने तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया।