पुलिस टीम ने  6.10 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल होडल ने एक तस्कर को स्मैक मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2024 को उनकी टीम में तैनात एएसआई महानन्द के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत गांव बंचारी मौजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जो नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है।  जो आज भी गांव बंचारी से सोंध रोड नजदीक सरकारी स्कूल स्मैक बैचने आएगा। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर दबिश देकर युवक उक्त को काबु किया । काबू किए गए युवक उपरोक्त की नोडल अफसर श्री कुलदीप सिंह डीएसपी होडल के समक्ष नियमअनुसार तलाशी मे युवक से मिली प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 6.10 ग्राम स्मैक मिली। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपी से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *