शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना इंचार्ज ने की बैठक
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ ने लोकसभा चुनाव में मद्देनजर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बवाना गांव में ग्रामीणों के साथ बैइक की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव को लेकर गांव में शांति भंग न हो और ग्रामीण भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है और इसमें आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे। शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा नशा तस्करों के प्रति जिला पुलिस की विशेष नजर है।