नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे 50 लाख रुपए पुलिस ने किया मामला दर्ज
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल में 50 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ये रकम ली गई थी। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला सहित दो नामजद के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर व फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उसे व उसके रिश्तेदारों व दोस्तों से धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी जसबीर सिंह के अनुसार, जिले के करमन गांव निवासी हरकेश सौरोत ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी मुलाकात अक्टूबर 2018 में कोटवन बार्डर पर कोसीकलां (यूपी) के बठैन रोड़ निवासी वीरेंद्र चौधरी से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। उसके करीब 18 माह बाद वीरेंद्र चौधरी ने उसे नौकरी दिलवाने के बारे में प्रस्ताव रखा। वीरेंद्र चौधरी ने उससे कहा कि वह उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपए लगेंगे। आधे रुपए पहले देने होंगे, बाकी नौकरी लगने के बाद। वह वीरेंद्र चौधरी के झांसे में आ गया। उसने अपनी भाभी ज्योति को नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख रुपए वीरेंद्र चौधरी के बताए हुए नीरू नारंग नामक महिला के खाते में डलवा दिए। उसके बाद वीरेंद्र ने कहा कि शिक्षा विभाग में लिपिक व चपरासी के कई पद खाली और किसी दोस्त व रिश्तेदार को नौकरी लगवानी हो तो बता देना। उसने विश्वास में आकर अपनी रिश्तेदारी से 12 लोगों से 26 लाख 83 हजार रुपए लेकर नीरू नारंग नाम की महिला के खाते में डलवा दिए। शिकायत में कहा है कि वीरेंद्र चौधरी ने उन्हें कोसीकलां (यूपी) स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज का एक नियुक्ति पत्र दिया। इस पर वे कॉलेज में नौकरी जॉइन पहुंचे तो पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है। उन्होंने जब इस बारे में बात को तो पता चला कि आरोपी वीरेंद्र चौधरी होडल निवासी उम्मेद सिंह से भी नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख 42 हजार रुपए हड़प चुका है।उसने जब वीरेंद्र चौधरी से अपने पैसे वापस मांगे तो वह पहले तो टालम-टोल करता रहा, लेकिन बाद में जब दबाब बनाया तो उसने उन्हें पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके पास नीरू नारंग नामक महिला के खाते में डाले गए पैसों की डिटेल, फोन रिकॉर्डिंग व उसके द्वारा दिया गया फर्जी नियक्ति पत्र भी मौजद है। उसके द्वारा दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र भी मौजूद है। होडल थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर वीरेंद्र चौधरी व नीरू नारंग नामक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।