मारपीट करने तथा कार क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने किया केस दर्ज
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | मोडी गांव में गाडी चालक से मारपीट कर घायल करने तथा गाडी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडित परमवीर वासी मोडी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 14 जून को सुबह करीब 9 बजे कार में सवार होकर मोडी से भोजावास की ओर जा रहा था। अटाली वाले कुएं के समीप पंहुचा तो बाईक सवार 4 व्यक्तियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। उनके पास अवैध हथियार भी बताया गया। गाडी छीनने के मकसद से उन्होंने देशी कट्टा सिर पर रख दिया। गाडी से उतार कर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इस बारदात में फोटी, हेमंत व 3-4 अन्य नामालुम व्यक्ति शामिल थे। घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। पुलिस ने परमवीर की शिकायत पर अवैध हथियार दिखाकर कर मारपीट करने के आरोप में फोटी, हेमंत व 3-4 अन्य व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज निरीक्षक रामनाथ ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।