पुलिस ने कलवाडी व कनीना में छापेमारी कर 20 बोतल व 23 पव्वे अवैध शराब बरामद की
-दो व्यक्तियों के विरूद्ध किया आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने कलवाडी में छापेमारी कर एक व्यक्ति से 13 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस बारे में थाना इंचार्ज सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन व्यायामशाला के पास छापेमारी की जहां एक व्यक्ति शराब बेच रहा था। उसे काबू कर जमा तलाशी की तो वहां रखी हुई एक गत्ता पेटी से 13 बोतल अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। अवैध शराब बेचने के आरोपी की पहचान योगेश वासी कलवाडी, थाना कनीना जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दूसरी ओर कनीना सिटी थाना पुलिस ने रेवाड़ी रोड स्थित नहर के समीप छापेमारी कर एक व्यक्ति से 7 बोतल एवं 23 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद की है। थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड्डा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब को काबू किया है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी की पहचान बलवंत वासी निहालोठ, हाल आबाद किराएदार वार्ड 10 कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
