पुलिस कर्मचारियों की होगी परीक्षा नए कानूनों के संबंध में परिणाम अनुसार ही दिया जाएगा कार्य
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । 1 जुलाई 2024 से 3 नए कानून लागू हो चुके हैं, जिनके संबंध में पुलिस कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के दिशा निर्देश पर सेंट्रल जोन के सभी प्रबंधक थाना, प्रभारी चौकी व सभी अनुसंधान अधिकारियों की नए कानून पर परीक्षा ली जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हैं बतलाया कि सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड विनोद कुमार के सुपरविजन में 9 जनवरी को समय 10:00 बजे से 12:00 तक कार्यालय पुलिस उपायुक्त सेंट्रल सेक्टर 12 फरीदाबाद में सेंट्रल जोन के सभी प्रबंधक थाना, प्रभारी चौकी व सभी अनुसंधान अधिकारियों व तीनों महिला थाना प्रभारी व अनुसंधान अधिकारियों की नए कानून पर परीक्षा ली जाएगी। परिणाम अनुसार ही कर्मचारियों को कार्य दिया जाएगा तथा असफल होने वाले कर्मचारियों की एक सप्ताह की ट्रेनिंग कराई जाएगी।