त्योंहार पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारी रहेंगे मुस्तैद-डीएसपी

0

-दमकल केंद्र तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहेगें अलर्ट मोड पर: एसडीएम
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | दीपावली के त्यौहार पर क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए कनीना सिटी थाना व सदर थाना पुलिस कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगें। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी ओर से शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक संदीप हुड्डा कनीना शहर सहित 8 गावों में लगातार नजर रखेंगे वहीं कनीना बस स्टैंड, एसडीएम कार्यालय, रेवाडी मोड टी-प्वाइंट मंडी रोड सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जो यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखेगें। इसी प्रकार सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह वशिष्ठ अपने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेगें।

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि त्योंहार पर आगजनी तथा बर्न केसों की संभावना को लेकर दमकल केंद्र तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से भाईचारे के साथ सावधानीपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है। ईधर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि त्योहार को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और बाजारों में भीड भाड के चलते पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हरित के अलावा पटाखों की बिक्री पर बैन है फिर भी किसी गांव में अवैध रूप से कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे छोड़े जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग दीपावली का त्यौहार सादगी व शालीनता के साथ मिलकर भाईचारे का संदेश दे। क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आपराधिक तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *