पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही नूहं जिले की पुलिस
एक बार फिर काबिल अफसर मंजू को बनाया महिला थाना नूह की इंचार्ज
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के कार्यकाल में घटा जिले का क्राइम रेट
एस.पी. विजय प्रताप के कार्यकाल में नुह में महिलाएं सुरक्षित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूहं में महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने व बढ़ती शिकायतों के जल्द निपटान तथा मेवात की भोली भाली जनता को गुमराह करने से बचाने के लिए नूह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बेहतर प्रयास करते हुए महिला थाना नूह में काबिल अफसर SI मंजू को SHO नियुक्त किया है आपको बता दें कि नूह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अपने कार्यकाल में मंजू पर भरोसा कर महिला थाना नूह की SHO नियुक्त किया था उसे दौरान मंजू SI ने महिला थाने में अच्छे कार्य किया और थाने से दलालों की छुट्टी कर दी थी और महिलाओं से संबंधित शिकायतों का जल्दी निपटान किया गया आपसी और घरेलू झगड़ों को फैसला कराए गए और उनके कार्यकाल में महिला थाने में कम से कम मुकदमे दर्ज हुए।
जहां एक तरफ महिला थाना उसे वक्त दलालों का अड्डा बन चुका था वही मंजू ने SHO रहते हुए थाने से सभी दलालों का आना-जाना और थाने में दलाली करना बंद कर दी थी, ज्यादातर महिलाओं के मामलों को आपसी बातचीत कर सुलझाया और आपसी घरों के झगड़ों को फैसला कराकर टूटने से बचाया, पति-पत्नी के झगड़ों को बातचीत के जरिये सुलझाकर दोनों पक्षों को राजी कर घरों को बसाया गया ।
इसी काबिलियत को देखते हुए नूह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया ने भी अपने कार्यकाल के दौरान मंजू को SHO बरकरार रखा था और मंजू की इसी काबिलियत को देखते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने भी SI मंजू पर भरोसा जताकर उसे महिला थाने की इंचार्ज नियुक्त किया है, इससे मेवात की जनता और नूह शहर के लोगों को फिर से इंसाफ के प्रति विश्वास कायम हुआ है पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने अपनी सूझबूझ से एक काबिल अफसर को महिला थाने की SHO नियुक्त किया है जिससे महिलाओं की शिकायतों को जल्द समाधान किया जा सके, फिर एक बार पुलिस प्रशासन की तरफ से आपसी घरेलू झगड़ों को बातचीत कर फैसला करवरकर घर बसाने का कार्य किया जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप धन्यवाद के पात्र हैं जो काबिलियत के आधार पर अफसर की नियुक्त किए हैं और महिला थाने को भ्रष्टाचार मुक्त किया है एस.पी. विजय प्रताप के रहते हुए जिले में क्राइम रेट घटा है और महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा आए दिन होने वाली चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी और मोबाइल स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा है ।