नोताना में ग्रामीणों को पुलिस साईबर अपराध के प्रति किया जागरूक
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | साइबर अपराधों से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने कैंप लगाकर नौताना गांव में ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी समझाया। पुलिस टीम ने बताया कि साइबर ठग लोगों की कमजोरियों और असावधानी का फायदा उठा कर उन्हें लाखों की चपत लगाते हैं। कभी रिवॉर्ड, कभी अच्छा प्रीमियम, कभी कैशबैक, नौकरी आदि का लालच देकर ठग फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल आदि के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधनी बरतने पर ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फोन पर किसी को भी अपने बैंक खाते या कार्ड की डिटेल न दें। बैंक अधिकारी ग्राहकों से कभी भी फोन, मैसेज, ईमेल या किसी लिंक के जरिए उनकी बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगते हैं। इसलिए आमजन को कॉल पर किसी को भी बैंकिंग डिटेल्स देने से बचना चाहिए। फोन पर आए किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, खासकर तब जब लिंक किसी अनजान नंबर से आया हो। फोन कॉल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी, यूपीआई पिन या एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें। केवाइसी के लिए एसएमएस पर ध्यान न दें। एसएमएस में दिए गए मोबाइल नंबर पर काल न करें। एटीएम कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम जरूर लिखें ताकि कार्ड बदलने पर तत्काल पहचान हो सके। फोन, ईमेल, एसएमएस, वॉट्सऐप के माध्यम से नौकरी, पॉलिसी बोनस, लॉटरी, सस्ता लोन आदि के ऑफर पर भरोसा न करें। बताए गए किसी भी पेटीएम वॉलेट या खाते में रुपये ट्रांसफर न करें।