भडफ में लावारिस हालत में घूमने वाली महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस की ईआरवी टीम ने बीती रात्रि, अबोहर पंजाब की रहने वाली एक प्रवासी महिला को अपनी कस्टडी में लेकर परिजनों के हवाले किया जो नजदीक के गांव भडफ में घूम रही थी। रात्रि के समय सड़क पर घूम रही इस महिला के बारे में गांव के सरपंच को जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर महिला को अपनी कस्टडी में लिया और सिटी थाना कनीना लेकर आई। जहां पुलिस कर्मचारियों ने उसके बताए गए मोबाइल नम्बर पर परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए। पुलिस कर्मचारी महिला को सकुशल उनके घर छोड़कर आए।
