राॅ मैटीरियल के रूपये ने देने पर पुलिस ने कम्पनी सचाालक के विरूध किया केस दर्ज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में महेंद्रगढ रोड स्थित एक बायोफ्यूल कम्पनी के संचालक के खिलाफ राॅ-मैटीरियल के पैसे न देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में निरंजन, आनंद व कृष्ण कुमार आदि ने पुलिस अधीक्षक नारनौल को दी शिकायत में कहा कि निरपति बायो फ्यूल कम्पनी के संचालक राकेश कुमार वासी भोतवास भोंदू, जिला रेवाडी ने उनसे वर्ष 2023 में सरसों की भूसी खरीदी थी। जिसके पैसे नहीं दिए गए। निरंजन व दिनेश कनीना, आनंद ककराला, कृष्ण बव्वा, तेजपाल सुरजनवास, मनोज उन्हाणी, सुमेर झिगावन सरसों की भूसी का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बायोफ्यूल कंपनी के संचालक राकेश कुमार के कहने पर लाखों रूपये की भूसी डाली थी। रकम नहीं दिए जाने से परेशान व्यक्तियों ने शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।