पुलिस की साइबर सेल ने 15 लाख रूपये कीमत के 40 स्मार्ट फोन बरामद किए

0

-पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने असल मालिकों को लौटाया
-नागरिकों ने मोबाइल फोन प्राप्त करने के बाद ली राहत की संास
-पुलिस कार्रवाई पर जताई संतुष्टि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जिला महेंद्रगढ पुलिस की साइबी सेल की टीम ने पिछले समय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ की मौजूदगी में सोमवार को करीब 15 लाख कीमत के 40 मोबाइल फोन रिकवर कर उनके असल मालिकों को लौटाया है। जिस पर मालिकों ने राहत की सांस लेकर पुलिस का आभार जताया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 15 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक रही है। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि नागरिकों की खोई हुई वस्तुएं लौटाना सिर्फ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आए हुए नागरिकों से कहा कि जितनी खुशी आपको फोन मिलने पर हो रही है, उतनी ही खुशी हमें आपके चेहरे पर मुस्कान देखकर होती है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। उन्होंने आमजन को सीईआईआर पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा लाॅंच किए गए इस पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है।
महेंद्रगढ़ जिला पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से करीब 15 लाख रुपए कीमत के 40 स्मार्टफोन खोजकर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। साइबर सेल के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो, रेलगाडी या बस में और सुबह-शाम टहलते समय भी मोबाइल गिर जाते हैं या कहीं छूट जाते हैं। गुम हुए मोबाइल फोन के कारणों को चिह्नित किया है। कुछ फोन ऐसे हैं जो भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मंडियों व बाजारों में सामान खरीदते समय नीचे झुकने, बैठने में गिर गए थे। कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो यात्रा के दौरान मोबाइल ऑटो, टेक्सी, बस इत्यादि में छूट गए या उठा लिए गए थे। कुछ नागरिकों ने कहा कि उनके मोबाइल फोन चोरी हुए थे। जिनमें एक मोबाईल मिल गया दूसरा नहीं मिल सका। इसके साथ ही अन्य सामान गायब हुआ था उसकी बरामदगी नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भलीभांति जांच करने का आश्वासन दिया।
मोबाइल ब्लोक तथा ट्रैक करने की बताई प्रक्रिया  
एसपी ने बताया कि यदि आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए, तो सीईआईआर पोर्टल पर जाएं और क्रम वाइज मोबाइल नंबर, आईएमईआई, ब्रांड, मॉडल, खोने की तारीख, पहचान पत्र और मोबाइल की रसीद जैसी जानकारी भरें। उसके बाद रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी जिससे आप अपनी शिकायत की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
कनीना-गुम हुए मोबाईल फोन असल मालिकों को लौटाती पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed