पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिसकर्मियों के साथ की महत्वपूर्ण मीटिंग

0

ट्रिप मोनिट्रिंग सिस्टम व डायल 112 के बारे में महिलाओं को अधिक से अधिक करे जागरुक- पुलिस आयुक्त
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह द्वारा महिला विरुद्ध अपराधों कमी लाने के लिए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा उषा, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा, सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, महिला थाना प्रभारी सेन्ट्रल, बल्लबगढ़ व NIT व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। 

मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने और महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध के मामले में शिकायतों को 45 दिन से अधिक लम्बित नही रखा जाएगा इस समय सीमा के दौरान ही शिकायत का निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाएगा। शिकायतों के निष्पादन के लिए वीडियों कॉन्फैंस के माध्यम से कॉउसलिंग करके शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होनों आगे कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। इसलिए महिला विरुद्ध व महिला सुरक्षा के संबंध में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम स्कूल,कॉलेज व कम्पनियों में कराए जा तथा महिलाओं को कानूनों के बारे में जागरुक किया जाए। उन्होने कहा कि हरियाण पुलिस की ट्रिप मोनिट्रिंग सिस्टम व डायल 112 के बारे में महिलाओं को अधिक से अधिक जागरुक करके उनके फोन में दुर्गाशक्ति/डायल 112 एप का इंस्टोलेशन कराया जाए ताकि संकट की घडी में हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन के लिए प्रदान की गई सुविधाओं का प्रयोग करके अपने आप को सुरक्षित रख सके।     

मीटिंग के दौरान भाग लेने वाले महिला पुलिस अधिकारियों ने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में महिला पुलिस के अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed