महिला की हत्या में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने किया किया गिरफ्तार

-बवानिया में 12 मार्च को हुए झगडे में गंभीर रूप से घायल महिला ने रोहतक में ली थी अंतिम सांस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आपसी कहासुनी में हुए झगड़े में चोट लगने के कारण इलाज के दौरान हुई प्रवासी महिला मृत्यु के मामले में कार्रवाई करते हुए कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने दो हत्यारोपियों को
गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राजेश वासी लोहगढ,़ थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ यूपी और मुन्ना लाल वासी निवारी बांगर, थाना नरौरा, जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है।
वारदात के बाद आरोपी फरार होने की जुगत में थे जिन्हें पुलिस ने मोहनपुर टी -प्वाइंट से धर दबौचा। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूछताछ कर आरोपियों को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद किया है।
शिकायतकर्ता सचिन कुमार वासी गाँव रायपुर दलपतपुर, थाना अतरौली जिला अलीगढ ने थाना सदर कनीना में दी शिकायत में कहा था कि वह पिछले 4 माह से माता-पिता व आकाश, सुशील कुमार,निरंजन सिंह, चरन सिंह व सुखबीर सिंह के साथ गाँव बवानिया के ईंट भट्टा पर मेहनत मजदूरी काम करता था। इसी भट्टे पर उनके गांव के नजदीक के ओर भी व्यक्ति काम करते थे। 12 मार्च को रात्रि के समय मुन्ना निवासी निवारी नरोरा पॉवर प्लांट व राजेश निवासी निवारी नरौरा सहित उनके तीन अन्य रिश्तेदारों ने शराब पीकर उनके साथ झगड़ा किया और मारपीट की थी। ईंट मारने से सचिन की माता सुनहरा देवी गंभीर रूप् से घायल हो गई जिसने पीजीआईएमएस रोहतक में उपचार के दौरानदम तोड दिया था।