50 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सेहलंग के निजी शिक्षण संस्थान संचालक से आरटीआई का दबाव बनाकर 50 लाख रूपये की मांग करने के आरोप नामजद पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित पक्ष ने शनिवार को प्रदेश के सामाजिक एवं न्यायअधिकारिता मंत्री औमप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपा है। इस बारे में कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग स्थित बीआर शिक्षण संस्थान के संचालक हरीश भारद्वाज ने कहा कि उनके द्वारा सेहलंग में बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीआर डिग्री कॉलेज तथा बीआर कॉलेज ऑफ एजूकेशन नाम शिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। जो सरकार तथा शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं ओर उनके दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। संचालन समिति की ओर से इनके संचालन में बडी राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि भडफ वासी प्रदीप कुमार एक शरारती किस्म का व्यक्ति है जो आरटीआई अधिनियम के तहत आवेदन कर दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रकम ऐंठना चाहता है। उसके द्वारा जनता जन सेवक नामक एनजीओ चलाया जा रहा है। जिसे ब्लेकमेल की कमाई क जरिया बनाया हुआ है। आरटीआई एक्ट का भी दुरूपयोग कर रहा है। हरीश भारद्वाज ने कहा कि आरोपी ने 50 लाख रूपये देने की मांग की है,राशि नहीं देने पर शिक्षण संस्थान बंद कराने की धमकी दी है। कनीना सदर थाना पुलिस ने हाल ही में आरोपी प्रदीप कुमार व उसके पिता प्रेम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।