चलती बस में महिला के बैग से पर्स गायब करने के आरोपी को पुलिस ने दबौचा
कनीना से नारनौल जाते समय महिला यात्री के साथ घटित हुई थी घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना से नारनौल जा रही बस में रखे महिला के बैग से पर्स चोरी करने के आरोप में कनीना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनू वासी सिसई, हांसी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद पर्स व सामान बरामद कर लिया है। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बारे में दौंगङा जाट निवासी ज्योति नामक महिला ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें 12 सिबंर को झाडली से दोंगडा जाट शादी में जाने की बात कही थी। जब वह कनीना बस स्टैंड से नारनौल जाने वाली बस में सवार हुई तो एक युवक ने साथी के आने की बात कही। महिला अपना बैग उठा कर दूसरी सीट पर बैठ गई। इसके बाद एक ओर युवक आया और उसका बैग उठा कर साईड वाली सीट के पास रख दिया। बस कनीना से मोहनपुर बस स्टैंड पहुंची तो 3 युवक वहां उतर गए। बस में जगह होने पर महिला अपने बैग के पास जाकर बैठ गई। दौंगङा जाट पंहुचने पर मालुम हुआ कि बैग में रखा पर्स गायब है। जिसमें चैन, पायल, हार, झुमकी, अंगुठी आदि थे और 2 हजार नगद रुपए थे। आरोपी सीसीटीवी कैम्रे में कैद गए। पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को काबू कर जेल भ्ज्ञेज दिया है।