गाड़ी को टक्कर मारने व हथियार दिखाकर धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया काबू

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोकने, अवैध हथियार दिखाने और गाड़ी में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमरदीप वासी मोड़ी के रूप में हुई है। आरापी घटना में शामिल था। पुलिस ने आरोपी को काबू कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी और अवैध हथियार बरामद किया गया था। इस बारे में शिकायतकर्ता संदीप वासी गाँव बोहका ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराई थी।