मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

0

-नौताना में बीती 21 अगस्त को आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | आपसी कहासुनी में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने आरोपी सत्य प्रकाश वासी नौताना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। आरोपी को मंगलवार को एसडीजेएम न्यायालय कनीना में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बारे में थाना इंचार्ज सजन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि चालक की नोकरी करने वाले रामअवतार वासी नौताना ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। बीती 21 अगस्त को वह दूसरे ड्राईवर को गाडी देकर धारूहेड़ा से उसके साथी ड्राईवर सुरेन्द्र के साथ उसके ट्रक में बैठकर घर आ रहा था। उसी ट्रक में उसके सत्यप्रकाश पहले से ही बैठा हुआ था। रास्ते में सत्यप्रकाश ने शराब के नशे में उसके साथ बेवजह बहस करनी शुरू कर दी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वो दोनों ट्रक से उतर गए, जहां सत्यप्रकाश ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके हाथ, पैर, बाई आंख, नाक व शरीर पर चोटें आई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *