पुलिस ने वेश बदलकर बुहाना आश्रम में रह रहे भगौड़े आरोपी को धरा
-पूछताछ में हत्या, मारपीट व आम्र्स एक्ट के दर्जनों केस में मिला संलिप्त
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत कनीना शहर थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले एक पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान संजय वासी रासीवास, जिला दादरी के रूप में हुई है। आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में भगोड़ा था। थाना इंचार्ज संदीप हुड्डा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रोहतक, भिवानी और दादरी में भी केस दर्ज थे जिनमें वह भी पीओ बना हुआ था। आरोपी पहचान छुपाकर पिछले दो वर्षों से गणेश गिरी आश्रम, आसलवास, थाना बुहाना, जिला झुंझुनू में महंत के रूप में रह रहा था। जिसे थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने काबू कर लिया। थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट, प्रिजन एक्ट के सहित दर्जनों केस दर्ज हैं। इसी कड़ी में
पुलिस ने एक बेल जंपर बबलू पासवान वासी भगोत, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल आबाद कस्बा कनीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी आबकारी अधिनियम के कई मामलों में बेल जंपर था। 2022 में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हुए थे।
