पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | बहीन थाना पुलिस ने खाईका गांव से एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पव्वा देसी शराब के बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बहीन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर चन्दन सिंह पुलिस टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल आलीमेव गांव के बस अड्डा पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शमीम उर्फ कल्लू निवासी गांव खाईका अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। जो आज अपने मकान के सामने बाहर बैठकर प्लास्टिक कट्टा में रखकर शराब बेच रहा है जो फोरी रैड की जावे तो शराब सहित काबू आ सकता है। जिस सूचना पर सब इंस्पेक्टर चन्दन सिंह ने पुलिस टीम के साथ बतलाई हुई जगह पर रेड की तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस पार्टी के देखकर अपने मकान के सामने एक प्लास्टिक कट्टा को छोड़कर अपने मकान की तरफ भागने लगा। जिसे सब इंस्पेक्टर चन्दन सिंह ने साथी कर्मचारी की ईमदाद से काबू किया। जो एक गत्ता पेटी मार्का मस्ताना कमरे के दरवाजे के पास बाहर मिली। जिसे चैक करने पर गत्ता पेटी से 48 पव्वा मार्का मस्ताना मिले।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नामपता शमीम उर्फ कल्लू निवासी गांव खाईका थाना बहीन जिला पलवल बतलाया। आरोपी से बरामद अवैध शराब को पुलिस कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई गई है।