पुलिस ने चोरी के पांच आरोपी किए गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
-जयपुर के रहने वाले आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे-थाना इंचार्ज
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बीती 23 दिसंबर को बिजली गोदाम कनीना से बिजली उपकरण चोरी करने के आरोप में कनीना सिटी पुलिस ने कार्यक्रम हॉटस्पॉट के तहत 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि चोरी वाले दिन सुबह-सवेरे ही उनके पास इलेक्ट्रिसिटी कर्मियों की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी। उसी दौरान उन्होंने तत्परता से मौका निरीक्षण कर चोरों को वाहन समेत काबू करने का प्रयास किया जो कुछ देर बाद ही गाडी सहित पुलिस के चंगुल में फंस गए। पुलिस ने उनको काबू कर एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल एक गाडी, बिजली केबल सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी राजस्थान के जयपुर के रहने वाले बताए गए हैं। जिन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को शनिवार को कनीना कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कनीना-पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरी के पांच आरोपी।
