सील किए गए ठेके की आड में अवैध रूप से शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने धरा
-चेलावास के खेतों से अंग्रेजी व देशी सहित 18 बोतल शराब बरामद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग पर चेलावास के खेतों में आबकारी विभाग द्वारा सील किए गए शराब के ठेके की आड में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को 18 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। इस बारे में कनीना शहर थाना प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित की गई पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां सील किए गए शराब ठेके के नजदीक जाटी के पेड़ के नीचे एक युवक बैठा दिखाई दिया। जिसके पास दो पेटी शराब खुली रखी हुई थी। जिनकी जांच की तो उनमें 12 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का आल सीजन व छह बोतल देशी शराब मार्का एनवी रसीला संतरा बरामद हुई। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान मनीष तंवर वासी खेड़ी तलवाना, पीएस कनीना के रूप में हुई है।