बकरियां ले जा रहे ऑटो चालक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ऑटो रिक्शा में बकरियां ले जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा मोबाइल फोन छीनने के आरोपी व्यक्ति को कनीना सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते बुधवार को सुंदरोज निवासी बेदराज ऑटो रिक्शा से अमीन खान की दो बकरियां महेंद्रगढ़ के समीप माजरा गांव में छोड़कर वहां से दो बकरियां लेकर वापस सुंदरोज अमिनखा के पास जा रहा था। जब वह कनीना में कोसली टी-प्वाइंट पर पंहुचा तो पीछे से जा रहे एक बाइक चालक व्यक्ति ने आॅटो रोकने को कहा। बाद में वह ऑटो का पीछा करते हुए वह भडफ गांव तक पहुंच गया और बाइक आगे लगाकर बकरियां कहां से लाने व कहां ले जाने सम्बंधी सवाल-जवाब किए। उसने बकरियों के मालिक अमिन से उनकी बात कराई। उसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उसे बाइक चालक का नाम दीपक बताया। इस घटना को लेकर उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दी। पुलिस ने घटना स्ािल पर पहुंचकर जांच कार्रवाई की। कनीना सिटी थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा ने बताया कि मारपीट व मोबाइल फोन लेकर भागने के आरोपी दीपक को काबू कर लिया है। जिसे अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।