पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | साईबर क्राईम थाना निरीक्षक विमल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान सिपाही हरिप्रेम अपनी टीम के साथ गस्त पर अड़बर चौक नूंह पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदिल पुत्र इलियास निवासी जैवंत थाना पुन्हाना, अजरु पुत्र आजाद खान निवासी घघवाडी गंगवाडी रांफ भरतपुर पहाड़ी राजस्थान व अजरु पुत्र हारुण निवासी नई थाना बिछौर मिलकर फ्राड मोबाईल फोनों में फर्जी सिमों का इस्तेमाल करके टैक्सट मैसिज व प्रैंक ऐप द्वारा आमजन के मोबाईल फोन पर फर्जी रुपयों के क्रैडिट होने बारे फर्जी मैसिज भेज कर आमजन से सम्पर्क करके उनको अपने झांसे मे लेकर आमजन के साथ आनलाईन धोखाधड़ी करके रुपये फर्जी आनलाईन बैंक खातों/वालेट (गुगल-पे/फोन-पे/पेटिएम) में डलवाकर आनलाईन ठगी करते हैं। जो आज सभी नल्हड़ बाईपास नूंह-तावडू रोड़ पर खड़े हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्सों को काबू किया। नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम आदिल उपरोक्त, दुसरे ने अपना नाम अजरु उपरोक्त, तीसरे ने अपना नाम अजरु उपरोक्त बतलाया।तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्सों के कब्जे से 6 मोबाईल फोन व 9 सिम बरामद हुई। पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में संदिग्ध चैटिंग व वीडिओ, क्यूआर कोड़ के फोटों तथा रुपयें क्रैडिट होने बारे फर्जी मैसिज वगैरा पाये गये। सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त सभी आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।