खेडी में गांजा बेच रहे युवक को पुलिस ने किया काबू
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक युवक से नशीला पदार्थ गांजा काबू किया है। इस बारे में थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने खेडी में दबिश दी। गांजा बेच रहे युवक की ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी भारत भूषण की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ। उसका वजन 145 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान सवाई सिंह वासी खेडी के रूप में हुई है।
