प्रतिबंधित 120 बोतल कोडीन सिरप सहित नशा तस्कर काबू, केस दर्ज कर आगामी जांच में जुटी पुलिस ।
-दो अन्य मामलों मे 02 नशा तस्कर गिरफ्तार।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले के थाना बिछौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को 120 बोतल प्रतिबंधित कोडीन सिरप सहित काबू किया है । यह कार्रवाई जिला पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है ।
अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से सीएस स्टाफ की एक टीम होडल-पुन्हाना रोड पर स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के सामने मौजूद थे । उसी दौरान सूचना मिली कि नियाजउद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी खेडली मन्ना थाना पहाड़ी राजस्थान नामक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई करने का काम करता है और आज भी वह प्रतिबंधित कोडीन सिरप सप्लाई करने के लिए जुरहेड़ा रोड की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बा पुन्हाना की तरफ जा रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खेडा पुल के पास नाकाबंदी की व्यवस्था की।थोड़ी देर बाद एक युवक मोटरसाइकिल पर सफेद प्लास्टिक कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया । पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की जिसने अपनी पहचान उपरोक्त नियाजउद्दीन बताई । नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास रखे सफेद प्लास्टिक कट्टे से प्रतिबंध सिरप की कुल 120 बोतलें बरामद हुई । जांच करने के बाद पाया गया कि यह सिरप नशीली दवाओं की श्रेणी में आती है। आरोपी के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या परमिट नहीं मिला । जब्त की गई दवाओं और आरोपी को पुलिस टीम अपने कब्जे में लेकर थाना बिछौर पहुंची, जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है । नूंह पुलिस नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है । जिले में नशे की रोकथाम के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन और छापेमारी की जा रही है ।
इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नगीना थाना क्षेत्र से सलीम पुत्र जुबैर निवासी जलालपुर फिरोजपुर थाना नगीना को 1.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हैं । आरोपी के खिलाफ थाना नगीना में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं ।
वही एक अन्य मामले में सहायक उप-निरीक्षक नरबीर थाना आकेड़ा के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहरुख पुत्र फतेह मौहम्मन निवासी दिहाना नूंह को 4.84 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा/हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हैं । आरोपी के खिलाफ थाना आकेडा में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।
