चुनाव के लिए पुलिस व आरपीएफ जवानों ने कनीना में निकाला फ्लैगमार्च

0

शांतिपूर्वक चुनाव के लिए आमजन को किया आश्वस्त
अपराधियों व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश में आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला हरियाणा पुलिस तथा आरपीएफ के जवानों ने कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस तथा आरपीएफ के अधिकारियों तथा जवानों ने आम लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया। मतदाताओं को निर्भीक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस तथा आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर कनीना थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च शुरू किया गया, जो बाजार व गलियों के बीच से होकर निकला। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि पुलिस व आरपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांतिर्पूक मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। शहर व गांव में जहां भी क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने जहां जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी कड़ी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। एसपी ने बताया कि नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है और संदिग्ध किस्म के लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से कहा कि मतदान के दौरान उन्हें कोई भी व्यक्ति प्रभावित करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, तथा अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालों के बारे में भी पुलिस को निसंकोच होकर सूचना दें, आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *