पुलिस व स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण
आगामी 15 दिन तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वास्थ विभाग की ओर से शुक्रवार को सीपीआर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उप नागरिक अस्पताल कनीना के भवन में आगामी 20 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों व आमजन को जागरूक किया जायेगा। शिविर में मास्टर टरेनर डाॅ हनुमान यादव ने पुलिस कर्मचारियों को जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें कोई व्यक्ति अचेत अवस्था एवं सडक हादसे के दौरान मिलता है तो उसे सीपीआर दिया जा सकता है। गोल्डन आॅवर में दिया गया सीपीआर जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों तथा स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को बताया कि ऐसे व्यक्ति को करीब 30 बार छाती पर दोनों हाथों से पंपिंग करें। ओर तत्काल एंबुलेंस या आपात सेवा को सूचित करें। ऐसा करने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के दौरान पुलिस कर्मचारियों के अलावा,यातायात,जन स्वास्थ,शिक्षा, तहसील व बीडीपीओ कार्यालय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस मौके पर डाॅशर्मिला,कमेलेश, राजकुमार,अंजुबाला,रोहताश, पूनम उपस्थित थे।