पिनगवां हरिओम ज्वेलर्स करोड़ों रुपए जेवरात चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता
-मुठभेड़ में जयपुर का रहने वाला आरोपी यादराम घायल होकर पकड़ा गया
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूँह जिले के पिनगवां कस्बे में 27 दिसंबर को हरिओम ज्वेलर्स से करोड़ों रुपये के सोने – चांदी के आभूषणों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान जयपुर निवासी यादराम के रूप में हुई है, जो मुठभेड़ में घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआईए पुन्हाना टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट की वारदात में शामिल आरोपी यादराम गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र में एक ठिकाने पर छिपा हुआ है।
सूचना पर पुन्हाना सीआईए और गुरुग्राम सेक्टर-40 सीआईए की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। ठिकाने पर पहुंचते ही आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से यादराम के दोनों पैरों में चोट लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नूँह पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह संयुक्त ऑपरेशन पुन्हाना और गुरुग्राम पुलिस की टीमों का था।
आरोपी यादराम लूट की वारदात में सीधे तौर पर शामिल था। उससे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
