पीएम- सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना से सब्सिडी पर सोलर पैनल लगवाए, बिजली खर्च घटाएं

0

एडीसी प्रदीप सिंह की अपील, पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं
सौर ऊर्जा से घर जगमगाने का सुनहरा मौका, पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में सरकार दे रही विशेष सब्सिडी

गरीब परिवारों के लिए दोहरी सब्सिडी, केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से सब्सिडी, 10 हजार कनेक्शन की लक्ष्य
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ उठाते हुए अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने अंत्योदय एवं अन्य कैटेगरी के परिवारों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 75021 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है और इस योजना को 2026-27 तक पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाना के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस योजना के तहत सामान्य कैटेगरी के उपभोक्ताओं को एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी, दो किलोवाट पर 60 हजार  रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है जोकि सीधा उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है। अंत्योदय उपभोक्ताओं को उपरोक्त सब्सिडी के अलावा 1 किलोवाट पर 25 हजार, 2 किलोवाट पर 50 हजार रुपये की केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि कोई उपभोक्ता तीन किलोवाट से ऊपर सोलर पैनल लगवाते हैं तो भी केवल 78 हजार रुपए तक ही सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी घरेलू कनेक्शन के लिए मान्य है। सभी कैटेगरी के उपभोक्ता इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी https://pmsuryghar.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

एडीसी प्रदीप सिंह ने बताया कि योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अधिक आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं व योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। आवेदकों को पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। सोलर पैनल के वेंडरों की संपूर्ण जानकारी आवेदकों को दी जा रही है व बैंक से लोन दिलवाने में भी निगम द्वारा मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही निगम द्वारा एक कैंप भी लगाया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पोर्टल https://solar connections.dhbvn.org.in पर आवेदन करना होता है।

बॉक्स :

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस योजना को अपना कर गरीब परिवार एक तरह से नि:शुल्क अपना घर रोशन कर सकते हैं। अंत्योदय परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही अतिरिक्त आर्थिक मदद का भी लाभ मिलता है। अंत्योदय परिवार के तहत आवेदन के लिए फैमिली आईडी का होना आवश्यक है। जिले में करीब 10 हजार कनेक्शन योजना के तहत जारी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बॉक्स:

इन नियम के तहत होगा आवेदन

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी अपने बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विशेष तौर पर गरीब एवं अंत्योदय परिवारों को शामिल किया गया जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपए तक की आय वाले और 3 लाख रुपए तक की आय वाले उपभोक्ता शामिल हैं, इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं के मकान का स्वीकृत लोड केवल 2 किलो वाट तक का ही होना आवश्यक है जिसमे साल भर में केवल 2400 यूनिट तक ही बिजली खपत होनी चाहिए।                                                                        एक लाख अस्सी हज़ार रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को प्रति किलो वाट 25 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और यह केवल 2 किलोवाट तक ही मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता को भारत सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। यानी सोलर कनेक्शन एक तरह से फ्री में मिलेगा। इसी प्रकार से सोलर कनेक्शन के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए से तीन लाख रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को 10 हजार प्रति किलो वाट सब्सिडी के रूप मिलेंगे जोकि 2 किलो वाट तक है। 

बॉक्स

सोलर सिस्टम लगभग कितना लगवाएं

प्रति महीना डेढ़ सौ यूनिट की खपत वाले उपभोक्ता 1 से 2 किलो वाट तक, डेढ़ सौ से 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता दो से तीन किलोवाट तक और 300 यूनिट से ऊपर की खपत के उपभोक्ता 3 किलोवाट से ऊपर का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

बॉक्स

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी उठा सकते हैं निगम इस योजना का लाभ

बिजली निगम की इस योजना के तहत आम उपभोक्ता के साथ-साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी शामिल किया गया है जो अपने संस्थान पर इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं और सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *