पीएम मोदी की रेवाड़ी रैली ऐतिहासिक, हजारों की संख्या मे लोग पहुँचेगे :- चौधरी जाहिद हुसैन

0

City24news@ अनिल मोहनियां

नूंह | वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी जाहिद हुसैन आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी में होने वाली रैली के लिए मेवली,बाई, ऊंटका मुरादाबाद खेडला,दिहाना,मालब,आकेडा,सलम्बा, वीरसिंका देवन नंगली अलालपुर सहित दर्जनों गांव में रैली का न्योता देने पहुंचे।जाहिद हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को एम्स का एक और तोहफा देने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ऐसे में निश्चित रुप से यह रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी।देश और दुनिया के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी हमारे बीच आ रहे हैं, ये हम सबके लिए गौरवशाली की बात है. उन्होंने कहा कि जिले की नूँह विधानसभा पुनहाना फिरोजपुर झिरका से हजारों हजारों लोग रैली में पहुंचेंगे।लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने को लेकर विशेष उत्साह है। चौधरी जाहिद हुसैन ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल जी गुड़गांव लोकसभा से प्रिय सांसद राव इंद्रजीत सिंह जी रेली को संबोधित करेंगे आज देश और प्रदेश की सरकार का गरीब किसान मजदूर को जो सीधा लाभ मिल रहा है वह अपने आप में ऐतिहासिक है खास तौर से मेवात में नौकरियों में बगैर पर्ची और बगैर खर्ची के हजारों नौकरियां मेवात के नौजवानों को मिली हैं इसके लिए भी हम देश और प्रदेश की सरकार का धन्यवाद करते हैं इस मौके पर नसीम सरपंच बाई, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री रफीक,, सोशल मीडिया के हरियाणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी नदीम सलंबा, कासिम बिलाल,बरकत अली,नियामत अली, अरशद खान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed