2 अगस्त को होगा पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का सीधा प्रसारण 

0

– लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे वाराणसी से पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के अंतर्गत पात्र किसानों को आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र देव आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर का सीधा प्रसारण देखने के लिए लघु सचिवालय, नूंह के द्वितीय तल पर स्थित मिटिंग हॉल में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ताकि वे इस योजना के लाभों को प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ सकें।

डॉ. आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन समान किश्तों में दी जाती है। इस योजना की 20वीं किश्त का भुगतान 02 अगस्त को देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से स्थानांतरित किया जाएगा।

जिला प्रशासन, नूंह द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *