खेल को खेल की भावना से खेल खिलाड़ी: सुनील तेवतिया
गांव अतरचट्टा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद । गांव अतरचट्टा में 16 गांवों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं राजा नाहर सिंह के वंशज सुनील तेवतिया ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर श्री तेवतिया ने खिलाडिय़ों का परिचय भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर चतर सिंह तेवतिया, सबरजीत सरपंच, उधम सिंह तेवतिया, बीरेंद्र सरपंच, कुमार चौधरी, मनीष तेवतिया, कुलदीप तेवतिया, अतर सिंह तेवतिया गांव पंच, राजेश तेवतिया, मानसिंह तेवतिया, प्रशांत कौशिक और क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि सुनील तेवतिया का पगड़ी बांधकर और फूल माला से स्वागत किया।
उपस्थित गांव की मौजिज सरदारी व खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए सुनील तेवतिया ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। आज जो हारा है वह कल अवश्य जीतेगा। इनेलो सरकार आने के बाद गांव अतरचट्टा में ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा पलवल में राज्य खेल परिसर का निर्माण करवाया जाएगा। इनेलो सरकार ने ही ओलम्पिक में मैडल लाने वाले खिलाडिय़ों को नौकरी देने की शुरूआत की थी। जिससे खिलाड़ी मेहनत कर मैडल लाए और सरकारी नौकरियां पाई।
श्री तेवतिया ने कहा कि भाजपा सरकार इन खिलाडिय़ों की अनदेखी कर रही है। अनदेखी के चलते खिलाड़ी अपना मैडल तक वापिस कर रहे है जोकि खेल व देशहित में नहीं है।
श्री तेवतिया ने कहा कि इनेलो सरकार आने पर पैंशन को 6 हजार कर दिया जाएगा साथ ही अन्य प्रकार की पैंशनों को भी बढ़ाया कर सभी का मान-सम्मान बढ़ाया जाएगा।
इस मौके पर श्री तेवतिया के साथ मुख्य रूप से युवा इनेलो जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रमोद दीक्षित, गौतम तेवतिया सहित ग्रामीण व गांव की मौजिज सरदारी मौजूद थी।