जिला स्तर खेलो के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | हसनपुर खंड के गांव खांबी में स्थित बीवीएन स्कूल में जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को होडल प्रेस परिषद के सदस्यों ने विद्यालय में पहुंचकर सम्मानित किया। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-19 खो-खो में प्रथम, अंडर 17 खो-खो में द्वितीय, 4सौ व 100 मीटर रिले में प्रथम, 400 मीटर रिले में भी प्रथम स्थान हासिल किया तो वही पायल कुमारी ने लॉन्ग जंप में प्रथम, मीनाक्षी ने 100 मीटर रेस में प्रथम, यशिका ने हाई जंप में प्रथम, मीनाक्षी और यसमी ने 200 मीटर में द्वितीय  तथा सचिन ने 800 मीटर में द्वितीय स्थान हासिल किया। होडल प्रेस परिषद के अध्यक्ष मधुसूदन भारद्वाज ने बताया कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों में जिस प्रकार जिला स्तर खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसके लिए ये सभी सम्मान के पात्र हैं। इससे पूर्व भी यह विद्यालय खेलों तथा बोर्ड परीक्षाओं में अपने बेहतरीन रिजल्ट के लिए जाना जाता रहा है। ग्रामीण आंचल में होने के बावजूद इस विद्यालय से बहुत सारी प्रतिभाएं लगातार निकल रही हैं। जैसा कि अब ये सभी खिलाड़ी अपने राज्य स्तरीय खेलों के लिए रवाना होंगे तो इन सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होना अति आवश्यक है ताकि ये राज्य स्तरीय खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें। यही कारण है कि आज विद्यालय के सानिध्य में यह प्रोग्राम करके हमारे सभी पत्रकार साथियों ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। विद्यालय के अध्यक्ष मोहन श्याम शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार हर वर्ष की भांति स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह बहुत सराहनीय है। विद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने जिला स्तर की इन खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा 17 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान हासिल करके अपने विद्यालय व अपने परिवार का सम्मान बढ़ाया है। बहुत ही जल्द खो-खो की टीमें हिसार तथा लड़कों की रेस की टीमें भिवानी के लिए रवाना होंगी। खुशी की बात यह है कि जिस प्रकार पत्रकार बंधु इन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आगे आए हैं उससे न केवल इन खिलाड़ियों का बल्कि अन्य विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ेगा और यह अपने प्रदर्शन में और भी आगे बढ़ेंगे। मैं सभी होडल प्रेस परिषद के बन्धुओं का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने यहां आकर इन सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाकर हमें बहुत बड़ा सहयोग दिया है। विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के चहूमुखी विकास के लिए काम करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *