नेशनल सीबीएसई बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाडियों ने दिखाया दम-खम

0

City24news/संजय शर्मा
-रोनित यादव सैन्ट्रल जोन ए ने दूबई यू ए ई के शान्त बालाचन्द्र को हराया
फरीदाबाद
। रिंग न. 1 में लड़कियों से आयु वर्ग 17 में अण्डर 42 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन की बी रघवी, 42-44 किलो भार वर्ग में सैन्ट्रल जोन सीया, 44-46 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी टीना डांगी, 46-48 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 2 ए से माही चैधरी, 46-48 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी प्रणजल, 46-48 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन ए अकृती चैधरी, 46-48 किलो भार वर्ग में फ्राईस्ट जोन से बनदाना सर्वग्री, 46-48 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन से प्रेरेणा, 46-48 किलो भार वर्ग में सैन्ट्रल जोन से प्राक्सी यादव, 46-48 किलो भार वर्ग में दिया सिहँ, 48-50 किलो भार वर्ग में सैन्ट्रल जोन ए से पेहार वर्मा, 48-50 किलो भार वर्ग में फ्राईस्ट जोन ए से लतिका साहू, 48-50 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 1 ए तनुजा बीस्ट, 48-50 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी प्रतिशा जगलान, 48-50 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 1 ए वर्षाणा के, 48-50 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 2 ए सुविदंया दोदाके, 48-50 किलो भार वर्ग में वेस्ट जोन ए से दिशा शर्मा, 50-52 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 1 ए से हर्षिता वी, 50-52 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 ए से कवचं, 50-52 किलो भार वर्ग में सैन्ट्रल जोन ए से प्रयंजली, 50-52 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी से मोहीनी राव, 50-52 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 2 ए से साई सुयोग कारंदे, 50-52 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 1 बी से रक्षा श्री वी एस, 50-52 किलो भार वर्ग में सैन्ट्रल जोन बी से यजूसा तौमर, 52-54 किलो भार वर्ग में फ्राईस्ट जोन ए से वीवी मोन्दल, 57-60 किलो भार वर्ग में वेस्ट जोन ए से कियारा जैन, 60-63 किलो भार वर्ग में वेस्ट जोन ए से बेनेश, 60-63 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन ए से आदया बजपेई, 60-63 किलो भार वर्ग में फ्राईस्ट जोन बी से मायरा शर्मा, 60-63 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 2 बी से ईशिका, 60-63 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन ए से अक्षरा गणेश पवरा, 60-63 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन ए से ओजस्वी ओमर, 63-66 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन बी से मंशा, 63-66 किलो भार वर्ग में वेस्ट जोन ए से प्रियंशी सैनी, 60-63 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन ए से ईनिया हर्षिनी, 63-66 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन बी से आस्था सिहँ, 63-66 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन ए से सांवी मलिक, 60-63 किलो भार वर्ग में ईस्ट जोन ए से सिमरण कौर छाबरा, 63-66 किलो भार वर्ग में साऊथ जोन 1 बी से निहमा नूरजहां, 63-66 किलो भार वर्ग में नोर्थ जोन 1 ए से रिया जोशी, 70-75 किलो भार वर्ग में जोन 1 ए से दिव्यांशी चैधरी विजयी रही।

एस. डी. व. मा. विद्यालय ककराला में चल रही चार दिवसीय राष्ट्रीय सी. बी. एस. ई. बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह।

विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने शिक्षा के साथ-साथ इस आधुनिक दौर में खेलो का विशेष महत्त्व बताया। बाॅक्सिंग का खेल जिसमें सहनशक्ति व एकाग्रता के साथ-साथ अनुशासन की बड़ी अवश्यकता होती है वह खिलाड़ी जो अनुशासन में रहते हुए सही समय पर एकाग्रचित होकर वार करता है, वास्तव में वही विजेता बनता है। अतः बाॅक्सिंग का यह खेल हमें धर्य, अनुशासन व एकाग्रचित समय की पालना होकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने का पाठ पढ़ाता है।

स्वास्थय विभाग का सराहनीय योगदान:-

डा. नेहा स्वास्थय अधिकारी सी. एच. सी. कनीना के नेतृत्व में पहँुची टीम का योगदान काफी सराहनीय रहा। ये पुरी टीम सुबह से शाम तक बड़ी तत्परता से अपनी अपनी सवायें देती रही। डा. नेहा के साथ उनकी टीम में स्वास्थय निरिक्षक रहे। डा. नेहा ने चार दिवस तक चलने वाली इस पुरी प्रतियोगिता में स्वास्थय विभाग की तरफ से यथासम्भव हर सहायता देने का आश्वासन दिया।

देश-विदेश से आये प्रशिक्षिको ने व्यवस्था की भुरी-भुरी प्रशंसा की:-

देश-विदेश से पधारे टिम प्रशिक्षको से उनके अनुभव व विचारो जाने गये। तमिलनाडु टीम के बाॅक्सिंग प्रशिक्षक मूनिराष ने विद्यालय द्वारा की गई प्रबन्धन व्यवस्था, निष्पक्ष प्रतियोगिता सद्व्यहार व सहयोग को अद्भूत बताया। मुबई टीम के प्रशिक्षक दर्शक पावसे नबी मुम्बई बाॅक्सर व उŸार प्रदेश टीम की प्रशिक्षिका ने खेल व्यस्थाओ की सराहना करते हुए देश-विदेश से आई सभी टीमों के लिए उनकी कल्चर पसन्द के खाने की व्यवस्थाओ की विशेष सराहना की सोनिपत बाॅक्सिंग टीम के साथ आये एस टी मार्क व मा विद्यालय देहली टीम के बाॅक्सिंग प्रशिक्षक योगराज कौशिक प्रबन्धन व्यस्था उनके द्वारा अभी देखी गई सभी सी. बी. एस. ई. प्रतियोगिताओ में सबसे उत्तम बताया। दिल्ली से यहाँ तक पहँुचने खान-पान व रहन-सहन की व्यवस्था से पुरी तरह संतुष्ट नजर आये।

दुर्गा थापा क्षेत्री आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून का प्रतिनिधित्व नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मिला। विद्यालय पहुचने पर यूनिवर्सिटी कैंपस के जैसा आभाष हुआ, यहा का वातावरण बहुत ही अच्छा लगा, विद्यालय का प्रबंधन व खाने कि व्यवस्थाओं से हम बहुत संतुष्ट हुए ग्रामीण आँचल में स्थित विद्यालय में संपूर्ण व्यवस्थाए शहरो जैसी लगी।

रामचन्द्र राज जाधब इंडियन मोडल स्कूल सोलापुर महाराष्ट्रा चैंपियनशिप के लिए एस. डी. विद्यालय द्वारा की गयी व्यवस्थाए दिल को छू देने वाली हैं। विद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा लगा। बाहर से आये खिलाडीयो का प्रदर्शन देखने लायक रहा।

सुबोध ध्यानी जे एस एस प्राईवेट स्कूल दूबई ने एस डी विद्यालय ककाराला में बाॅक्सिंग रिंग को बड़े अच्छे तरिके से व्यवस्थीत किया गया है। स्कूल का वातावरण व व्यवस्थाए बेहद अच्छी लगी। विद्यालय में विभिन्न राज्यों से आए खिलाडीयो के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले।
भवन हाई सैकेन्डरी स्कूल किलपीक 10 तमिल नाडू, तमराय सेलवन कोच श्री वेकंस विद्यालय, अमतुर तमिलनाडु।
नेशनल में पहली बार भाग लिया। दूबई में स्कूलो से बेहतर व्यवस्था यहा देखने को मिली खाने की व्यवस्था लाजवाब लगी, एस डी विद्यालय की मेजबानी देखने लायक हैं। यहां कि प्रबंधन व्यवस्था देर रात तक खिलाड़ीयो के लिए उपस्थित रही।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने विद्यालय में पधारे सभी अतिथी गणों, प्रशासन अधिकारीयों, खिलाड़ियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया व इसी तरह से उनके सहयोग की आशा की तथा पूरी प्रतियोगिता को बड़ी निष्पक्षता से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *